कामशेत पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक समेत तीन पुलिसवालों पर एसीबी ने कसा शिकंजा

ढाई लाख वसूलने के बाद 1 लाख की घूस लेते हुए पकड़ाए पुलिसवाले
पिंपरी। पुणे जिले के मावल तालुका में महिला जज के रिश्वतखोरी में संलिप्त रहने का मामला ताजा ही है कि अब मावल तालुका के कामशेत पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को सहायक निरीक्षक और कर्मचारी के साथ एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने शनिवार की दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पुलिसवालों ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और उसमें से ढाई लाख रुपए पहले ही ले लिए थे। हालांकि एक लाख रुपये स्वीकारते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ गए।
एसीबी द्वारा जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें कामशेत पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद चौधरी, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रफुल्ल कदम व पुलिस कर्मचारी महेश दौडकर का समावेश है। खबर लिखे जाने तक उनके खिलाफ कामशेत पुलिस थाने में मामला दर्ज करने का काम जारी रहा। इस बारे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज एक आरोपी ने एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई है। एसीबी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इसके लिए जांच अधिकारी का अभिप्राय सकारात्मक देने के लिए आरोपी पुलिसवालों ने पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से ढाई लाख रुपए उन्हें दिए भी गए। हालांकि शिकायतकर्ता को जमानत नहीं मिल सकी।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने जिला सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी। यहां भी सकारात्मक अभिप्राय देने के लिए पुलिस वालों ने बचे हुए ढाई लाख रुपए देने की मांग की। इस पर एसीबी के पास शिकायत की गई। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने यहां जाल बिछाया। यहां ढाई लाख में से एक लाख रुपए अभी देने की बात तय की गई। जैसे ही पुलिस वालों ने रिश्वत के पैसे यानी एक लाख रुपए लिए एसीबी की टीम ने उनपर धावा बोल दिया और उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। उनके खिलाफ कामशेत पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।बहरहाल इस कार्रवाई से जिला पुलिस बल में खलबली मच गई है।