1 लाख की रिश्वत लेते पुलिस को एसीबी ने धर दबोचा

मुंबई : मालवणी पुलिस थाने के पुलिस कांस्टेबल गणेश सालुंखे को 1 लाख रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्युरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मंगलवार रात मालवणी बीट क्रमांक 5 के पास यह कारवाई की गई। इस कॉन्सटेबल ने एमपीडीए की कार्रवाई नहीं करने के लिए 10 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।

मालवणी के अंबुजवाडी परिसर में शिकायतकर्ता रहता है और घर ठीक करने का काम करता है। कुछ दइन पहले गणेश सालुंखे ने शिकायतकर्ता को पूछताछ के लिए बीट चौकी में बुलाया। तुम्हारे द्वारा 80 से ज्यादा रूम बनाने की शिकायत आई है इसलिए तुम्हें और तुम्हारे बेटे के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करनी होगी। उस समय कार्रवाई नहीं करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कॉन्स्टेबल ने की। उसके बाद बातचीत कर 5 लाख पर समझौता हुआ।

इसमें से 3 लाख शिकायतकर्ता ने सालुंखे को दिए। बाकी की रकम के लिए सालुंखे शिकायतकर्ता को हमेशा फोन करता था। इससे परेशान होकर शिकायतकर्ता एसीबी के पास गया। वहाँ उसने सारी बाते बतायी।  जांच पड़ताल करने कए बाद एसीबी ने सादे कपड़े में मालवणी बीट क्रमांक 5 के पास जाल बिछाया। उस रात गणेश एक लाख रुपए लेने कए लिए आया था। उसि सअमय एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा।