ठेकेदार से ली गई 11 हजार की रिश्वत, इंजीनियर को एसीबी ने किया गिरफ्तार

अमरावती : ऑनलाइन टीम – महावितरण मोर्शी के कार्यपालक इंजीनियर धर्मेंद्र मुगुटराव मानकर (55) को केबिन में 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह घटना गुरुवार शाम का है। वरूड के 43 साल के बिजली ठेकेदार ने रिश्वत निवारण विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार एन.एस.सी. इन्फ्रा स्कीम अंतर्गत बारगाव, जरुड, पेठ मंगरुळी गांव में किए गए काम के लिए भुगतान के लिए हस्ताक्षर करने के बदले 6 हजार रुपए और घोडदेव गांव के पोल्ट्री फार्म के कनेक्शन के लिए बजट को मंजूरी देने के लिए 11,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही कार्यपालक इंजीनियर अपने केबिन में बैठे ठेकेदार उन्हें रिश्वत देने पहुंच गए इस तरह एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान रिश्वत निरोधक विभाग के पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे, विनोद कुंजाम, युवराज राठोड, सुनील जायभाये, पंकज बोरसे,वाहन चालक सतीश किटुकले मौजूद थे।

यह कार्रवाई रिश्वत निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में की गयी। मानकर के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 (26 जुलाई, 2018 में संशोधन) के तहत मामला दर्ज किया गया।