एसी बस के टिकट दरों में 25 प्रतिशत की कमी 

पुणे । समाचार ऑनलाइन
प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने पुणे महानगर परिवहन महामंडल के एसी बस का भाड़ा कम किया है। वातानुकूलित बस का भाड़ा ज्यादा होने यात्री इस बस से सफर नहीं करते थे इससे  इन बसो  से मुनाफा नहीं हो रहा था। इस कारण एसी बस का भाड़ा कम करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद भाड़े में 25 प्रतिशत की कमी की गयी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5685b933-c644-11e8-a34f-73f0de062f4d’]
महामंडल ने यात्रियों को आरामदायक सेवा देने के लिए शहर के 10 अलग-अलग मार्ग पर एसी बस की सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन एसी बस होने के कारण  टिकट की कीमतें  ज्यादा थी ।  इस कारण  ज्यादातर लोग एसी बस का सफ़र नहीं करते थे।  एसी बस सेवा हिंजेवाड़ी से पुणे एयरपोर्ट, निगडी से भक्ती शक्ती चौक और  हड़पसर से भक्ती शक्ती चौक (निगडी) इन मार्ग पर चलती है।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6b41f364-c644-11e8-a2b5-dff3bf533671′]

हिंजेवाड़ी से पुणे एयरपोर्ट की ओर सफर करने वाली एसी बस का भाड़ा 180 रुपए लिया जाता था। जो की अब 110 रुपए किया गया।  वही निगड़ी से कात्रज और  हड़पसर से निगडी के लिए  100 रुपए लिया जाता था, वही अब 70 रुपए हो गया है।उम्मीद जताई जा रही है के भाड़ा कम होने के बाद यात्री इसका प्रयोग करेंगे।