केंद्र सरकार के करीब पौने 7 लाख पद रिक्त; कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया जारी 

नई दिल्ली, 6 फरवरी – केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के 6 लाख 83 हज़ार पद रिक्त पड़े है. बुधवार को यह जानकारी लोकसभा में दी गई।  कार्मिक राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में 38 लाख 2 हज़ार 779 मंजूर पद है उनमे से 31 लाख 18 हज़ार 956 पदों पर अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे है.

उनके दवारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 मार्च 2018 को 6 लाख 83 हज़ार 823 पद रिक्त है. रिटारमेंट, इस्तीफे, मौत, प्रमोशन के कारण ये  पद रिक्त हुए है. इसकी भर्ती नियमो के तहत करने की प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने बताया कि 2019-20 के आर्थिक वर्ष में केंद्रीय लोकसेवा आयोग, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड और रेलवे बोर्ड के 9 लाख 34 हज़ार पदों को भरने की शिफारिस की है. इनमे से 1 लाख 16 हज़ार 391 पदों को भरा जाएगा।  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड ने 13 हज़ार 995 जबकि लोकसेवा आयोग ने 4399 पदों को भरने की शिफारिस की है. पोस्टल सर्विस बोर्ड और रक्षा मंत्रालय ने 3 लाख 10 हज़ार 832 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है।  इसी तरह नागरिक सुरक्षा बल में 27 हज़ार 652 पदों को भरा जा रहा है.
तय किये गए समय में पदों को भरा जाए 
उन्होंने बताया कि सभी विभागों व मंत्रालय के रिक्त पदों को तय समय में भरने की निर्देश दिया गया है. ऐसा संभव हो सके इसलिए उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है. अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए इंटरव्यू बंद कर दिया गया है. जो अस्थाई पद है उसे तुरंत भरने और उससे संबंधित कर्मचारियों  ने  कोई अपराध तो नहीं किया है, उसकी जांच कर ले. इस तरह का निर्देश राज्य मंत्री ने दिया है.