आम आदमी पार्टी रविवार को जारी करेगी ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ पेश करेगी। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल कार्ड पेश करेंगे, जो कि पार्टी के घोषणा पत्र से अलग होगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्ड में उन बिंदुओं का जिक्र किया जाएगा, जिसे चुनाव जीतने के बाद पार्टी आगामी पांच सालों में पूरा करेगी।

सूत्रों ने कहा, “कार्ड के माध्यम से केजरीवाल अगले पांच सालों के काम के बारे में बताएंगे।”

मुख्यमंत्री कार्ड में दिल्लीवासियों से किए जाने वाले प्रमुख वादों को सूचीबद्ध करेंगे।

पार्टी ने कहा कि ‘गारंटी कार्ड’ वादों को पूरा करने की उसकी क्षमता में विश्वास का एक पैमाना है।

आप नेता गोपाल राय ने कहा, “26 जनवरी के आसपास हम अपना घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। इसे दो तरह से पेश किया जा रहा है – एक गारंटी कार्ड, इसके बाद एक विस्तृत घोषणा पत्र। गारंटी कार्ड को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा।”

सूत्रों का कहना है कि इसमें महिला सुरक्षा और जल आपूर्ति जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। सूत्र ने बताया, इनके अलावा यमुना नदी की सफाई और परिवहन क्षेत्र में सुधार का मुद्दा भी शामिल होगा।

पार्टी डोर टू डोर अभियान के तहत यह कार्ड शहर के करीब 35 लाख घरों में ले जाएगी।