दोस्त को बचाने के दौरान युवक की डूबकर मौत

वैभववाडी : कुर्ली-घोणसरी डैम के नहर में झरना देखने के दौरान डूब रहे दो युवकों को बचाने गए सुधीर गोविंद कदम (उम्र 30, नि. कोकिसरे-नारकरवाडी, मूल. पाडली खुर्द, ता. करवीर, जि. कोल्हापुर) की मौत हो गई। सुधीर गैरेज चलाता था। दोनो युवक की जान बच गई लेकिन सुधीर खुद को नहीं बचा पाया। यह घटना सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास हुई।

होली की वजह से कोकिसरे वैभववाडी के 7 से 8 युवा मौज मस्ती करनेके लिए कुर्ली-घोणसरी स्थित डैम परिसर में गए। इसमे से कुछ लोग डैम के पास खाना खा रहे थे, तो कुछ लोग कड़ी धूप होने के कारण तैरने के लिए डैम के पानी में उतर गए। इसमे से दो युवक डूब रहे थे, उन्हे बचाने के लिए सुधीर कदम पानी में कूद गया। इन दोनो  को तो भंवर से बाहर निकाला, लेकिन खुद झरना के भंवर में फंस गया। कुछ मिनट तक उसी में अटका रहा। उसे अन्य दोस्तो ने बाहर निकाला और उसके पेट से पानी बाहर निकाला। उसके बाद वैभाववाडी में इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सुधीर कदम की कोकिसरे स्थित माधवराव पवार विद्यालय के पास फोर  व्हीलर का गैरेज है। वह कोकिसरे में 4 वर्षो से परिवार के साथ रह रहा है। 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी दुखद मौत के कारण वभववाडी में मातम पसरा हुआ है। वो अपने पीछे पत्नी, माँ, पापा, भाई से भरापुरा परिवार छोड़ गया है। घटना का पंचनामा वैभववाडी पुलिस निरीक्षक अतुल जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस नाईक मारूती सोनटक्के, श्रीकृष्ण पडवल ने किया।

इस मौके पर ग्रामीण अस्पताल में मनसे तालुकाध्यक्ष सचिन तावडे, दत्ता गुरव, रोहित रावराणे, विवेक रावराणे, व्यापारी बंडू सावंत, मैकेनिक असिफ आरवाडे व वैभववाडी शहर के शिक्षक, पुलिस, विविध क्षेत्र के उसके दोस्त इकट्ठे हो गए थे। इस दुर्घटना की जानकारी अमोल महादेव कदम ने पुलिस को दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनावणे ने पोस्टमार्टम कर डेड बॉडी परिवार को सौंप दिया। इस मामले की अधिक जांच पुलिस राजू जामसंडेकर कर रहे हैं।