कोरोना मामलों में मामूली कमी, सरकार ने बताया – नए संक्रमण दर में आई कमी

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण तबाही जारी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी से कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में भी भारत में कोरोना वायरस के कुल 3.42 लाख केस दर्ज किए गए हैं, जो हाल ही के दिनों में कुछ कम हैं। चिंता की बात ये है कि अभी भी मौतों का आंकड़ा चार हजार के करीब ही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले तीन दिनों में देश में कोरोना के रोजाना मामलों और संक्रमण दर में स्थिरता आई है। देश में ऐसे 10 राज्य हैं जहां कोविड संक्रमण दर 25 फीसदी या इससे अधिक है। देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है। 24 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चालू है।