गैस लीकेज से हुए विस्फ़ोट में छह माह की बच्ची की मौत

पुणे। सँवाददाता : रसोई गैस लीकेज होने से हुए विस्फोट में एक छह माह की बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई जबकि उसके माता- पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुणे के खराड़ी इलाके में सोमवार की सुबह पौने आठ बजे यह हादसा हुआ। इसमें स्वराली शंकर भवाले नामक बच्ची की मौत हो गई। जबकि बच्ची की आशा भवाले (26) और पिता शंकर भवाले (28) निवासी संभाजीनगर, खराड़ी, पुणे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

पुणे दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात भवाले परिवार जब नींद में था तब उनके रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी। सुबह जब आशा भवाले नींद से जगी और नहाने का पानी गर्म करने के लिए वह रसोई घर में गैस का चूल्हा जलाने लगी तब सिलेंडर में जोरदार विस्फ़ोट हुआ। यह विस्फ़ोट इतना जोरदार था कि उनके घर समेत पड़ोस के चार घरों के पतरे उड़ गए। भवाले के रसोई घर का ओटा भी पूरी तरह से तहस- नहस हो गया। विस्फ़ोट से लगी आग में भवाले दंपति और उनकी बच्ची बुरी तरह से झुलस गए। दमकल के जवानों ने आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान स्वराली की मौत हो गई।