Truecaller के इस्तेमाल से साइबर क्राइम का चौंकाने वाला मामला आया सामने, इस एप्प से लोगों को ठग रहे हैं बदमाश   

समाचार ऑनलाइन – आए दिन सायबर क्राइम के नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं. बदमाशों द्वारा लोगों को लुटने के लिए नितनए तरीके निजात किए जा रहे हैं. अब सायबर क्राइम का एक ऐसा नया चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमे ट्रू कॉलर की मदद से ठगी को अंजाम दिया गया है. इजाद किए नए तरीके से नोएडा के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया है. ठगों ने इस पीड़ित व्यक्ती को उसके बैंक खाते से हजारों रुपए निकाल कर चुना लगाया है.

क्या है मामला 

नोएडा के पीड़ित युवक प्रकाश नारायण ने कोतवाली सेक्टर-24 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था. चूंकि मोबाइल में true कॉलर एप होने से उस पर नम्बर के साथ एसबीआई बैंक मैनेजर लिखा आ रहा था. फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित भारद्वाज बताया था औऱ उसने कहा था कि, वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक मैनेजर है. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड बंद होने जानकारी दी. कार्ड पुनः चालू करने के लिए बदमाश ने पीड़ित से किसी दूसरे बैंक खाते का नम्बर, एटीएम कार्ड नम्बर सहित पिन और सीवी नम्बर मांगा. कुछ समय पश्चात उसे एटीएम एक्टिवेट होने की जानकारी भी दी. लेकिन इसके बाद प्रकाश नारायण के खाते से तीन बार में 10-10 हजार कर के 30 हजार रुपये निकालने के मैसेज आए.

प्रकाश द्वारा पुनः फ़ोन करने पर जानकारी दी गई कि यह गारंटी मनी है और अगले 12 से 14 घंटे में वापस आ जाएगी. लेकिन, दो दिनों के बाद भी रुपये वापस नहीं आए.

ऐसे इजाद किया नया तरीका…True कॉलर पर ऐसे आता है नाम

इस मामले को लेकर आईटी एक्सपर्ट यश कुशवाहा का कहना है कि, जो नंबर दूसरे मोबाईल में भी एक ही नाम से सेव या फीड किया जाता है, कॉल आने पर ट्रू कॉलर कॉल के कारण अज्ञात नंबर भी आटोमेटिक वही नाम दिखाई देने लगता है. एक्सपर्ट ने कहा कि, अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए व अपने शिकार को बेवकूफ बनाने के मकसद से बदमाश ने अपने नंबर को अपने दूसरे साथियों के मोबाइल में SBI बैंक मैनेजर के नाम से सेव किया होगा.