चुनावी घमासान में चर्चा का विषय बनी एक प्रचार सभा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बिना श्रोताओं की सभा हमेशा उपहास का विषय रही है। यहां तक कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी खाली कुर्सियों की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया में छाए रहे। मगर विधानसभा चुनाव की घमासान के बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर में एक प्रचार सभा उससे कहीं ज्यादा चर्चा में रही। प्रधानमंत्री के शहर में रहते अन्य हवाई उड़ानों के लिए अनुमति नहीं दिए जाने से मराठी अभिनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद डॉ अमोल कोल्हे शहर में प्रचार सभा नहीं कर सके। मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मोबाइल से ऑनलाइन स्क्रीनिंग के जरिये मतदाताओं से संवाद साधा और भोसरी विधानसभा से विलास लांडे, चिंचवड़ विधानसभा से राहुल कलाटे और पिंपरी विधानसभा से अण्णा बनसोडे को विजयी बनाने की अपील की।
बीती शाम डॉ कोल्हे की भोसरी के गांव मेला मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विलास लांडे, सांगवी में चिंचवड़ विधानसभा से सर्वदलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे और आकुर्डी में पिंपरी विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस- कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी अण्णा बनसोडे के प्रचारार्थ सभाओं का आयोजन किया गया था। पूर्वानुमति के बावजूद एरंडोल से पुणे तक उनके हेलिकॉप्टर को हवाई उड़ान के लिए अनुमति नाकारी गई। इसके लिए प्राइम मिनिस्टर सर्किट का कारण बताया गया। नियोजित सभाओं के इस तरह से रद्द करने की नौबत से डॉ कोल्हे व्यथित हो गए। हालांकि उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए भोसरी और चिंचवड़ की सभाओं को संबोधित किया और महागठबंधन व समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुश्किलें जितनी ज्यादा होगी संघर्ष की धार उतनी ही तेज होगी। संघर्ष की धार जितनी अधिक होगी उतनी चमक मिलनेवाली सफलता में भी होगी।visit : punesamachar.com