शक के आधार पर हिरासत में लिए गए युवक से बरामद हुई पिस्तौल

पिंपरी। सँवाददाता-शक के आधार पर हिरासत में लिए गए एक युवक के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने रविवार की रात साढ़े दस बजे के करीब चिखली की कुदलवाडी में यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किये गए युवक का नाम सचिन बबुशा शेटे (24, निवासी शेटेवाडी, वाडा, खेड, पुणे) है। उसके खिलाफ यूनिट 1 के पुलिस कर्मी गणेश पंढरीनाथ सावंत ने चिखली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे के अनुसार, सचिन शेटे बीती रात साढ़े 19 बजे के करीब चिखली की कुदलवाडी में आया था। यहां गश्त कर रही पुलिस टीम को उसकी हरकतों पर शक हुआ। इसके चलते उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इसमें उसके पास से 25 हजार 500 रुपये मूल्य की एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। इसके अनुसार उसे गिरफ्तार कर चिखली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। उसने ये असलहे कहाँ से और किस वजह से लिये? इस बारे में पूछताछ जारी है।