Ajit Pawar | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar) –  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) द्वारा लिखे गए पत्र में आरोपों पर आधारित है। वाजे वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उस पर एंटीलिया विस्फोटक मामले और मनसुख हिरण हत्या मामले (Mansukh Hiren murder case) में आरोप लगाया गया है। a petition against deputy chief minister ajit pawar in mumbai high court

पत्र में लिखा है कि गुटखा व्यापारी दर्शन घोडावत से 100 करोड़ रुपये की वसूली की बात कही गयी है। ऐसा दावा वाजे ने किया है। पत्र में कहा गया है कि घोडावत पवार का करीबी है। इसलिए सीबीआई (CBI) को पवार की जांच करनी चाहिए। ऐसा याचिका में कहा गया है। याचिका वकिल रत्नाकर डावरे ने दायर की है।

रिमांड पर सुनवाई के दौरान वाजे ने विशेष अदालत को पत्र दिया था। हालांकि, विशेष न्यायाधीश ने पत्र को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अदालत ने निर्देश दिया था कि पक्षकारों को नियमित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अपना मामला पेश करना चाहिए। पत्र में परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) पर भी आरोप लगाया गया है। इसलिए याचिकाकर्ता ने पवार और परब की जांच की मांग की है। जल्द ही इस मामले की नियमित अदालत में सुनवाई होने की संभावना है।

Web Title : a petition against deputy chief minister ajit pawar in mumbai high court

Honor Killing in Pune | पुणे में ऑनर किलिंग ! दोहरे हत्याकांड से दहला पूरा जिला ! बेटी को भगा ले जाने के गुस्से में 2 युवकों की हत्या; बेटी भी गंभीर रूप से घायल

builder paranjape brothers | परांजपे भाइयों के खिलाफ डोंगरे का साढ़े पांच सौ पेज का ‘सबूत बम’

Baramati Lockdown | बड़ी खबर! बारामती तालुका में कल से प्रतिबंधों में बढ़ोतरी ; शनिवार-रविवार को पूर्णता बंद