मैगी के 10 खाली पैकेट पर मिलेगा एक नया पैकेट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – फूड कंपनी नेस्ले इंडिया मैगी के लिए एक रिटर्न प्रोग्राम शुरू किया है। ‘MAGGI Wrappers return’ प्रोग्राम के तहत ग्राहक 10 खाली पैकेट के बदले दुकानदार से एक नया पैकेट ले जा सकते हैं। हालांकि अभी तक यह प्रोग्रम उत्तरांखड के दो शहरों में शुरू हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।

फिलहाल इस प्रोजेक्ट तहत नेस्ले देहरादून और मसूरी के 250 रिटेल दुकानदारों के साथ काम कर रहा है। नेस्ले के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटकों के पसंदीदा राज्यों में से एक उत्तराखंड में पर्यटक खाद्य और पेय पदार्थों का सेवन करने के बाद खाली पैकेट डस्टबिन में न फेंककर यहां-वहां फेंक देते हैं। इस रिपोर्ट को देखकर नेस्ले ने यह प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई।

इस प्रोग्राम के बाद नस्ले को उम्मीद है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और कचरा यहां वह फेंकने के बजाए डस्टबिन में फेंकना शुरू करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक खाली पैकेट के बदले नया पैकेट दिए जाने की कॉस्ट कंपनी के प्रमोशनल खर्चे में शामिल की जाएगी।