मुंबई: समाचार ऑनलाइन- मरीन लाइन्स में एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाले एक होटल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को एल.एन. टी मार्ग पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक चायनीज होटल में कार्यरत है। उस पर महिला के सामने हस्तमैथुन करने का आरोप है.
महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वह बुधवार सुबह पारसी डेयरी के सामने बैठी थी, तभी आरोपी उसके सामने आकर खड़ा हो गया और अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद महिला उस पर चिल्लाने लगी, तो वह भाग गया। पश्चात् महिला द्वारा एल.एन. टी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। मरीन लाइन्स में जहां यह घटना घटी है वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई। महिला ने भी उसे पहचान लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Comments are closed.