मुंबई-आग्रा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दोपहिया वाहन पर सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत

नासिक : ऑनलाइन टीम – मुंबई-आग्रा हाईवे पर एक भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। यह दुर्घटना हाईवे पर चाळीस गांव फाटक के पास घटी। तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने (एमएच 18 बीजी 0117) दोपहिया (एमएच 19 डीए 4352) को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक का नाम पंकज मुरलीधर पाटील (25 नि. पिंप्री, ता. चाळीसगाव) है। जबकि लड़की की पहचान अभी तक नहीं  हो पायी है। हादसे के बाद भीड़ द्वारा पीटे जाने के डर से, ट्रक चालक द्रोणागिरि गोसावी (अवधन, धुले जिले के निवासी) दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर रुक गए। उन्हें तालुका पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

हादसे में बाइक की नंबर प्लेट पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने नंबर प्लेटों का मिलान किया और उप-क्षेत्रीय परिवहन विभाग के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। घटनास्थल से मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ। जिससे बाद ही पंकज की पहचान हो पायी। मृतक के भाई चंद्रभान पाटील ने कहा कि पंकज अविवाहित था। फिर उनके साथ जी लड़की थी वह कौन था। पुलिस लड़की की पहचान करने में जुटी गयी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक देविदास ढुमणे, कैलास गुजर, सचिन दळवी, अक्षय पाटील, शरद मोगल और बाकि की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची।