बीड जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत, मरनेवालों में 1 पुलिसकर्मी भी शामिल

नेकपूर (बीड): समाचार ऑनलाइन- बीड जिले के नेकनूर में आज (सोमवार) सुबह लगभग 10 बजे एक गंभीर दुर्घटना हुई. बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर के कारण यह हादसा हुआ. यह घटना मांजरसुंबा-पाटोदा मार्ग पर नेकनूर में हुई, जिसकी चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है यह हादसा उस समय हुआ जब एक बोलेरो ने खड़े हुए एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. यह बोलोरो लोगों से भरी हुई थी. इसलिए तेज टक्कर के कारण उसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार कि बीड तालुका के निवडुंगवाडी के कुछ मजदूर बोलेरो से जा रहे थे. मृत पुलिसकर्मी की पहचान शरद बंसीधर मुंडे के रूप में हुई है, वह नंदुरबार पुलिस बल में कार्यरत थे. शरद मुंडे छुट्टियों के लिए गाँव आए हुए थे.

वहीं अन्य मृतकों की पहचान वैजिनाथ ज्ञानोबा तान्दले (उम्र -45), केसरबाई बंसी मुंडे (उम्र -56), बालू पंढरीनाथ मुंडे (उम्र -41), अशोक गबरू मुंडे (उम्र-28), आसराबाई भीमराव मुंडे (उम्र -60), शोहम सतीश मुंडे (उम्र) , जयश्री सतीश मुंडे (उम्र-30), शरद बंसीधर मुंडे (उम्र-35) के रूप में हुई है. वहीं सतीश भीमराव मुंडे (उम्र-32) व  सई सतीश मुंडे (उम्र-3) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इस भयानक दुर्घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया.

घायल साईं मुंडे को तीन साल के लिए और इलाज के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है, जबकि सतीश मुंडे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.