मुंबई से अमृतसर और चेन्नई के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन, पुणे में भी होगा हॉल्ट

रेलवे ने मुंबई से अमृतसर और चेन्नई के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में मुंबई या पुणे से जानेवाले यात्रियो को सफर करने में आसानी होगी। बच्चो की परीक्षाएं भी खत्म हो गई है और लोगो को अपने घर जाने की इच्छा में रेलवे ने एक और उड़ान भर दी है।

01057 दैनिक स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 10 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रतिदिन 23.30 में प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 4 बजकर 15 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। 01058 दैनिक स्पेशल अमृतसर से 13 अप्रैल से अगले आदेश तक प्रतिदिन सुबह 8.45 पर रवाना होगी और तीसरे दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

इसका हाल्ट दादर, ठाणे, कल्याण, कसारा (केवल 01057 के लिए), इगतपुरी (केवल 01057 के लिए), नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, सवदा, रावेर, बुरहानपुर, नेपानगर, और खंडवा मध्य रेल पर होगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-चेन्नई दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल

01159 दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से अगले आदेश तक 10 अप्रैल से प्रतिदिन 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.50 बजे पुरट्ची तलैवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

01160 दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल पुरट्ची तलैवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से अगले आदेश तक 11 अप्रैल से प्रतिदिन 13.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। इसका हाल्ट दादर, ठाणे, कल्याण, कर्जत (केवल 01159 के लिए), लोनावला (केवल 01159 के लिए), खडकी, पुणे, दौंड, कुर्दुवाडी, सोलापुर, और कलबुर्गी में होगा।

आरक्षण: सामान्य शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन 01057 और 01159 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर 05.04.2021 और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।