200 लोगों से डेढ़ करोड़ वसूल कर फिर फरार हुई एक कंपनी, रकम दोगुना करने का दिया था लालच 

सिंगरौली. ऑनलाइन टीम : देश के कई स्थानों पर हजारों लोग लाखों-करोड़ों गवां चुके हैं। समय के अंतराल पर छद्म नामों से कंपनियां आतीं हैं। स्थानीय लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर जाल बिछाती हैं और करोड़ों रुपए लेकर वहां से फरार हो जाती हैं। लोग हाथ मलते रह जाते है। थानों के चक्कर से कोई राहत नहीं मिल पाती। हालांकि कतिपय मामलों में कुछ वसूली करने में भी कामयाबी मिली है, मगर मारे जाते हैं बीच के छोटे निवेशक।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कम समय में पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोक हित भारती क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी करीब 200 लोगों का डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई है। पैसे निवेश करने वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी कंपनी ने क्षेत्र में कदम रखने के पहले लोगों का विश्वास जीता। यह उनकी रणनीति का ही हिस्सा था। इसके बाद सबसे पहले केएमजे डेवलपमेंट के नाम से लोगों से पैसे जमा करवाए थे।  कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल संतोषी लाल राठौर व निजाम हाशमी ने पैसा दोगुना करने का लालच दिया। लगभग 200 लोग झांसे में आए। इन्होंने अपने पैसे उम्मीदों के साथ कंपनी में जमा कर दिया। अचानक कोहराम मचा। पता चला कि कंपनी के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। खबर जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैली, तो भारी भीड़ जुट गई।  100 से ज्यादा निवेशक कंपनी के खिलाफ शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर कंपनी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

कंपनी के डायरेक्टर संतोषी लाल राठौर के नाम से वहां 22 हेक्टेयर जमीन होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि जमीन की कुर्की कर निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा।