शिवसेना विधायक चाबुकस्वार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – विधानसभा चुनाव की घमासान के बीच पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी विधायक एड गौतम चाबुकस्वार और नगरसेवक प्रमोद कूटे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। निगड़ी पुलिस ने फौजदार शहाजी ओहोले की शिकायत के आधार पर धारा 188, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

निगड़ी पुलिस के मुताबिक, पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशी एड. गौतम चाबुकस्वार के प्रचारार्थ शिवसेना के नगरसेवक प्रमोद कुटे ने आकुर्डीगांव, दत्तवाडी इलाके में पदयात्रा का आयोजन किया था। मगर इसके लिए निर्वाचन विभाग से जरूरी परमिशन उन्होंने नहीं ली। बिना परमिशन पदयात्रा निकालकर उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके चलते विधायक चाबुकस्वार और नगरसेवक कूटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन फौजदार भोये कर रहे हैं।