भंडारा अग्निकांड में दो नर्सों पर सदोष मानव वध का मामला दर्ज

भंडारा : जिला सामान्य अस्पताल में 10 बच्चो के मौत के मामले में दो नर्स पर भंडारा पुलिस थाने में सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया गया है। लगभग 40 दिनो के बाद इस प्रकरण में शिकायत दर्ज हुई है।

शुभांगी साठवणे और स्मिता आंबिलढुके नाम की नर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इस मामले में साकोली के उपविभागीय अधिकारी अरुण वायकर ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी है।

यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने दी। भंडारा सामान्य अस्पताल में 9 जनवरी को लगी आग में 10 बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी। इस प्रकरण में अभी तक अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की गयी। इसमें जिला सर्जन के साथ ही 7 लोगो पर कारवाई की गयी थी, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी।

इस प्रकरण में दोनो नर्स ने गिरफ्तारीपूर्व जमानत की अर्जी भंडारा कोर्ट में दाख़िल किया है। इस अर्जी 22 फरवरी को सुनवाई होने वाली है। इसलिए गिरफ्तारी के लिए पुलिस को इंतजार करना पड़ेगा।