सरकार की बैठक में बड़ा फैसला, शहीदों के बच्चों को मिलेगी अब पहले से ज्यादा स्कॉलरशिप 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – देश के शहीदों को सम्मान देते हुए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है । शहीद परिवार के साथ खड़े होते हुए सरकार ने अपनी पहली बैठक में सबसे बड़ा फैसला किया है । इस फैसले के तहत शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की रकम बढ़ा दी गई है । मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली बैठक में नेशनल डिफेन्स फंड के तहत प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलाव को मंजूरी दी गई । नए स्कीम के तहत अब शहीद सैनिक के बेटों को 2500 रुपए हर महीने देने का फैसला किया गया है जबकि बेटियों को 3000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। पहले बेटों को 2000 रुपए जबकि बेटियों को 2500 की स्कॉलरशिप दी जाती थी ।
अब राज्य के शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी मिलेगा फायदा 
सरकार के इस फैसले की सबसे खास बात ये है कि इस स्कॉलरशिप स्कीम में अब राज्य पुलिस को भी शामिल किया गया है । आतंकियों और नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बच्चों को भी इस स्कीम के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी। हालांकि उन्हें इस स्कीम के तहत 500 रुपए सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी।
सरकार के फैसले की जानकारी पीएम मोदी ने दी 
सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उन लोगों को समर्पित है जो भारत की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. नेशनल डिफेन्स फंड के तहत पीएम स्कॉलरशिप में बड़े बदलावों को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें आतंकी और नक्सली हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया गया है । ‘
डिफेन्स फंड की शुरुआत 1962 से हुई 
गौरतलब है कि नेशनल डिफेन्स फंड की शुरुआत 1962 में की गई थी।  इस फंड का इस्तेमाल सशस्त बलों, अर्धसैनिक बलों और आरपीएफ के परिवार वालों के कल्याण के लिए किया जाता है । इस स्किम के तहत अभी तक देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के बच्चों को  स्कॉलरशिपदी जाती थी ।