वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान को लगा बड़ा झटका

लंदन : समाचार एजेंसी – 30 मई से वर्ल्ड कप 2019 की शुरुवात हो रही है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड ने 5 मैचों की एक सीरीज खेली। जिसमें मेजबान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात देते हुए 5 मैचों में 4 मैच जीत कर पाकिस्तान को धुल चटा दी। अंतिम मैच लीड्स में खेला गया जिसमें मेजबान इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को 54 रन से हरा दिया है। जबकि एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था।

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में पाकिस्तान को 5-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था। सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्‍लैंड टीम ने जो रूट (84) और मोर्गन ( 76) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 351 रन का स्कोर खड़ा किया। 352 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओर में वोक्स ने फखर ज़मां को खाता खोले बगैर चलता कर दिया. इसके बाद अगले ओवर में वोक्स ने आबिद अली (5) और मोहम्मद हफीज (0) को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया।

छह रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की पारी को कप्तान सरफराज अहमद और बाबर आजम ने संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे बाबर आजम 152 के स्कोर पर रन आउट हो गए। पाकिस्‍तान 297 रन पर ढेर होकर मैच 54 रन से गंवा बैठी।