अमेरिका के जॉर्जिया के जंगल में प्लास्टिक बैग में मिली बच्ची; नाम रखा इंडिया

वॉशिंगटन (अमेरिका) : समाचार ऑनलाइन – जॉर्जिया के जंगल में पुलिस को एक प्लास्टिक बैग में नवजात बच्ची मिली है. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का नाम ‘इंडिया’ रखा है. वह एकदम स्वस्थ है.

बच्ची की मां की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. साथ ही लिखा- “क्या इलाके में रहने वाला कोई शख्स किसी ऐसी महिला के बारे में जानता है, जो गर्भावस्था के अंतिम चरणों में हो.” इसे देखकर लोगों ने हैशटैग #बेबीइंडिया नाम से एक अभियान चला दिया है ताकि बच्ची की मां को खोजा जा सके.

बच्ची की जानकारी लेने हजारों ने संपर्क किया अब बच्ची को गोद लेने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. एक महिला ने बताया कि फोरसिथ काउंटी शेरिफ ऑफिस को फोन किया तो पता चला कि मेरे अलावा हजारों लोगों ने बेबी इंडिया को गोद लेने के बारे में जानकारी हासिल की है. शहर के सैकड़ों लोग बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आए.

पुलिस के बॉडीकेम से बना वीडियो पुलिस अधिकारी के शरीर पर लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुए इस वीडियो को मंगलवार को जारी किया गया. इसमें जॉर्जिया स्थित कमिंग्स में शेरिफ के डिप्टी अधिकारियों को थैली को फाड़कर उसके अंदर से बच्ची को सुरक्षित निकालते हुए दिखाया गया है. इसके बाद पुलिस अधिकारी बच्ची को मेडिकल अधिकारियों को सौंप देता है, जो उसे फर्स्ट एड देकर कंबल में लपेट दिया जाता है.