खेल रहा 2 साल का बच्चा संस्कार 10 फुट गहरे नाली में गिरा, 12 घंटे के बाद भी तलाश जारी

पुणे, 13 फरवरी – घर के बाहर खेल रहे दो वर्ष के एक लड़के के नाली में गिरने की घटना सामने आई है. इस लड़के का नाम संस्कार बंडू साबले है. बुधवार की दोपहर में यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड दल ने बच्चे की तलाश शुरू की. लेकिन 8 से 10 फुट गहरे नाले में हमेशा पानी बहता रहता है. शाम तक बच्चे की तलाश की जाती रही लेकिन वह नहीं मिला। अँधेरा होने के बाद बचाव अभियान को रोक दिया गया. गुरुवार सुबह से फिर से बच्चे की तलाश शुरू की गई है.

साबले परिवार मराठवाड़ा से पुणे आये हुए है. सिंहगढ़ परिसर के रक्षालेखा सोसाइटी में वे रहते है।  उनका 2 साल का बेटा संस्कार बाहर खेल रहा था. खेलते खेलते वह नाली में गिर गया. इस नाले परिसर में बहुत झाड़िया और मलबा होने की वजह से फायर ब्रिगेड को बच्चे को ढूंढने में दिक्कत आ रही है.