एक दिन में 9 शातिर बदमाश जिले से तड़ीपार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – बढ़ते अपराध और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिहाज से पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त संदीप बिश्नोई ने शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को प्राथमिकता दी है। इस कड़ी में आयुक्तालय के परिमंडल 2 के सीमा में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक।ही दिन में 9 शातिर अपराधियों को पुणे जिले से तड़ीपार करने का आदेश दिया गया।
परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त विनायक ढाकणे ने हिंजवडी पुलिस थाना की सीमा के पांच, देहूरोड थाना की सीमा के तीन और सांगवी पुलिस थाना की सीमा में एक कुल नौ शातिर बदमाशों को दो साल के लिए पुणे जिले से तड़ीपार करने का आदेश दिया है। एक ही दिन में नौ बदमाशों को तड़ीपार किये जाने से पिंपरी चिंचवड शहर के अपराधियों में खलबली मच गई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों से अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी, यह दावा पुलिस आयुक्त ने किया है।
सांगवी पुलिस थाने की सीमा में बरकत उर्फ लल्या महंमद जमादार (22, निवासी जवलकरनगर, सांगवी, पुणे), देहूरोड थाने की सीमा में लखन उर्फ निखील बाबू आगले (30, निवासी देहूरोड, मावल, पुणे), आमीन जिंदावली पठाण, खान (20, निवासी देहूरोड, मावल, पुणे), डब्बू उर्फ हूसेन यासीन शेख (25, निवासी देहूरोड, मावल, पुणे), हिंजवडी पुलिस थाने की सीमा में रविंद्र शिवाजी हांगे (26, निवासी गणेशनगर, थेरगांव, पुणे), विकास अनिल वेताल (20, निवासी पारखे वस्ती, हिंजवडी, पुणे), अनिकेत भाऊसाहेब पवार (22, निवासी चिंतामणी चौक, चिंचवड, पुणे), मुकेश विटकर (20, निवासी वाकड, पुणे) और नितीन रामभाऊ आवताडे (32, निवासी जगतापनगर, थेरगांव, पुणे) को पुणे जिले से तड़ीपार किया गया है।