पुणे : भीषण हादसे में 9 छात्रों की दर्दनाक मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –सैर सपाटे से लौट रहे कॉलेज छात्रों की कार के ट्रक से टकराने से हुए हादसे में 9 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार तड़के ढाई बजे के करीब पुणे के लोणी कालभोर पुलिस की सीमा में कदम वाकबस्ती में यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में मरनेवाले छात्र पुणे के यवत निवासी हैं। ये सभी रायगढ़ घूमने गए थे, पुणे वापसी में सभी इस भीषण हादसे का शिकार बन गए। इस दुर्घटना के बाद पूरे यवत में शोक व्याप्त है।

इस हादसे में मरनेवाले छात्रों के नाम अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबले, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव व जुबेर अजिज मुलाणी है। इस हादसे की भीषणता का अंदाजा जिस कार में ये छात्र सवार थे, उसकी हालत से लगाया जा सकता है। सामने से आ रहे ट्रक से यह कार इतनी जोर से टकराई कि उसके परखच्चे उड़ गए।

पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, उक्त सभी छात्र एक कॉलेज में पढ़ते हैं और सभी यवत के निवासी हैं। ये सभी एक एर्टिगा कार में सवार होकर रायगढ़ घूमने गए थे। यहां से देर रात पुणे वापसी के दौरान उनकी कार के साथ यह हादसा हुआ। पुणे- सोलापुर हाइवे पर कदम वाकवस्ती ग्रामपंचायत के सामने कार चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। उनकी कार रोड डिवाइडर क्रॉस कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी पूरी कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर दो किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक जाम लगा रहा। हादसे की खबर पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसाग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू बनाने की कवायद शुरू कर दी।