एडमिशन के बहाने ईरानी छात्रों से 9 लाख की ठगी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – नामी कॉलेज में एडमिशन देने का लालच देकर ईरानी छात्रों के साथ नौ लाख रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। कोंढवा पुलिस ने सबाह बहाम नौबखत (21, निवासी उंड्री, पुणे, मूल निवासी ईरान) की शिकायत के आधार पर शोएब रेजा नियाज हैदर सैय्यद (30, निवासी दोराबजी पैराडाईज सोसायटी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सबाह और उसका दोस्त सैय्यद डॅनियल सय्यदगद हसन शरिफिअन पुणे में शिक्षा हासिल करने आये हैं। उन्हें पिंपरी डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी में डी. फार्मसी संकाय में एडमिशन लेना था। सबाह के एक परिचित के जरिए शोएब से जान- पहचान हुई थी। साल भर पहले उसने सबाह और उसके दोस्त को एडमिशन दिलाने के नाम पर साढ़े चार- चार लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद से न उन्हें एडमिशन मिला न ही उनके पैसे। पूछने पर वह टालमटोल करने लगा। खुद को ठगा पाकर सबाह ने पुलिस में शोएब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपनिरीक्षक वी एच. पाडवी मामले की जांच में जुटे हैं।