पुराने सिक्के बेचकर धोखाधड़ी करने के प्रयास में 9 गिरफ्तार

16.69 लाख रुपए का माल बरामद; निगड़ी पुलिस की कार्रवाई
संवाददाता, पिंपरी। प्राचीन काल के धातु के सिक्के बेचकर एक होमगार्ड के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश में नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से सात लाख रुपए की नकदी के साथ कुल 16 लाख 69 हजार 500 रुपये का माल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार की दोपहर पिंपरी चिंचवड़ के खंडोबामाल, आकुर्डी में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में हरीश परशुराम पाटील (68, निवासी औरंगाबाद), संजय अर्जुन कुचेकर (42, निवासी खराडी, पुणे), सुजित राजेंद्र  सारफले (21, निवासी उस्मानाबाद), प्रमोद रामचंद्र बचाटे (40, निवासी उस्मानाबाद), राजेश विजयकुमार गोवर्धन (41, उस्मानाबाद), रत्नाकर विजय सावंत, किशोर ज्ञानेश्वर भगत (36, दोनों निवासी गोपालनगर, डोंबिवली पूर्व), इमरान हसन खान (43, निवासी शिवाजीनगर, गोवंडी, मुंबई) का समावेश है। इस बारे में पुलिस नाईक कंठय्या गुरय्या स्वामी ने निगडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, उपरोक्त आरोपियों ने आपस मे मिलीभगत कर होमगार्ड वैभव तावरे को प्राचीन काल की धातु के लिबो सिक्कों जिनमें हाय इरिडियम नामक केमिकल है और जिसकी मार्केट में 10 करोड़ रुपए कीमत है, बताकर बेचने की कोशिश की। इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की और उनके पास से सात लाख रुपये नकद, एक प्राचीन काल का सिक्का, एक लाख 19 हजार 500 रुपये के 9 मोबाईल फोन, 8 लाख 50 हजार रुपये की दो कार आदि बरामद किए गए हैं। निगडी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।