मंगल ग्रह पर दिखा 82 किमी चौड़ा बर्फ का गड्ढा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मंगल को लेकर हर रोज़ कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है। इस बार यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह की ऐसी तस्वीर जारी की है जिसने एक बार फिर वहां पर जिंदगी की उम्मीद जगा दी है। मार्स एक्सप्रेस मिशन की तस्वीर देखने में भले ही थोड़ी अजीब लगे, लेकिन इससे लगता है कि मंगल ग्रह पर एक बड़ा गड्ढा है और उसमें बर्फ जमी हुई है।

एजेंसी ने बताया कि धूल भरे लाल ग्रह पर उत्तर में मिला कोरोलेव क्रेटर करीब 82 किलोमीटर चौड़ा और गहराई 5,905 फीट है और इसमें साल भर बर्फ भरे होने का अनुमान है। ये दर्शाता है कि लाल ग्रह पर चीजें किस तरह से संरक्षित हैं। एजेंसी के मुताबिक मंगल पर हिमपात तो नहीं हुआ, लेकिन ये बर्फ है। गड्ढे के केंद्र पर बर्फ की मोटाई 1.8 किमी हो सकती है। जो सालभर कायम रह सकती है। यह बताता है कि मंगल पर ग्लेशियर के बिना भी बर्फ जम सकती है।

कुछ दिन पहले ही नासा का इनसाइट लैंडर यान मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था। नासा ने इस यान को मंगल ग्रह के निर्माण की प्रक्रिया को समझने के लिए और इस ग्रह से जुड़े नए तथ्यों का पता लगाने के लिए तैयार किया है। नासा का यह यान सिस्मोमीटर की मदद से मंगल की आंतरिक परिस्थितियों का अध्ययन करेगा।नासा के इस यान में 1 बिलियन डॉलर यानी 70 अरब रुपए का खर्च आया है। सौर ऊर्जा और बैटरी से ऊर्जा पाने वाले लैंडर को 26 महीने तक संचालित होने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि नासा को उम्मीद है कि यह इससे अधिक समय तक चलेगा।