स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए कर्नाटक में 8,000 लोग हुए एकत्रित

बेंगलुरु (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने यहां 8,000 लोगों की उपस्थिति में तिरंगे को फहराया। इस एक-दिवसीय समारोह का आयोजन शहर के फील्ड मार्शल मानेक शॉ परेड ग्राउंड में किया गया। एक आर्मी हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राउंड पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई।

कार्यक्रम में सेना की तीनों टुकड़ियों (थल सेना, जल सेना और वायु सेना) के साथ राज्य रिजर्व पुलिस, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), होम गार्ड, भारत स्काउट्स और गाइड और शहर में स्थित करीब सौ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर परेड किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करने से पहले सफेद सफारी सूट में येदियुरप्पा ने कड़ी सुरक्षा के बीच खुली जीप में मैदान के चारों ओर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और थल, जल व वायु सेनाकर्मियों व राज्य पुलिस बल से सलामी ली।