पिंपरी रेलवे पुल की मरम्मत के लिए 8 करोड़ मंजूर

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गत तीन सप्ताह से विकासकामों की ‘सेंचुरी’ उड़ानेवाली पिंपरी चिंचवड मनपा की स्थायी समिति बुधवार की साप्ताहिक सभा में मात्र ‘सेंचुरी’ साधने में विफल रही। आज की इस सभा में विविध विकासकामों के लिए 97 करोड़ 40 लाख रुपए ख़र्च को मंजूरी दी गई। इस सभा में पिंपरी स्थित सबसे पुराने इंदिरा गाधी रेलवे उडानपुल की स्ट्रक्चरल ऑडीट के अनुसार दुरूस्ती करने के लिए आठ करोड़ 11 लाख रुपए की लागत को भी मान्यता दी गई। इस सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने की।
इस सभा में सभा के पटल पर पेश किए गए 81 करोड़ चार लाख 51 हजार रुपए के 31 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वहीं ऐन मौके पर पेश किए गए 99 लाख 19 हजार रुपए खर्च के छह प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसमें कासारवाडी मैला शुद्धिकरण केंद्र के अंतर्गत प्रभाग नँबर 8 में ड्रेनेज लाइन व चेंबर्स की सालाना दुरुस्ती के लिए 44 लाख 98 हजार 691 रुपए, कृष्णानगर, सेक्टर नँबर 22, जाधववाडी, पाटिलनगर में शुद्ध जलापूर्ति करनेवाले पंप हाउस की देखभाल दुरुस्ती के लिए 43 लाख रुपए खर्च के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा मनपा पदाधिकारी और अधिकारियों के दौरों के लिए 22 लाख 85 हजार रुपए के बजट वर्गीकरण के प्रस्तावों को भी मान्यता दी गई।
पुणे- आलंदी रोड से चऱ्होली- लोहगांव की सीमा तक डेवलपमेंट प्लान (डीपी) की सड़कों के विकास के लिए 36 करोड़ 38 लाख रुपए, प्रभाग क्र. 3 वडमुखवाडी गावठाण (सर्वे क्र.12 से सर्वे क्र. 469)  में 18 मीटर डीपी रोड विकसित करने के लिए सवा करोड़ रुपए, प्रभाग क्र.10 मोरवाडी, म्हाडा में संपूर्ण सड़कें स्मार्ट वार्ड की पृष्ठभूमि पर सिमेंट कॉंक्रीटीकरण करने के लिए सात करोड़ 96 लाख रुपए, प्रभाग क्र. 23 थेरगांव में कुणाल रेसिडेन्सी से पवना नदी पर चिंचवड ब्रिज तक जलनि:सारण नलिका डालने के लिए 99 लाख रुपए, थेरगांव में डीपी रोोयाद स्मशानभूमि से कुणाल रेसिडेन्सी तक  जलनि:सारण नलिका स्थलांतरित करने के लिए 87 लाख रुपए के खर्च को इस सभा में मंजूरी दी गई।