7th Pay Commission  :  भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, कर्मचारियों का बोनस डबल, 2 साल का एरियर भी मिलेगा 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  अगले महीने से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है. इससे पहले रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है।  रेल मंत्रालय ने रेलवे वर्कशॉप और उत्पादन इकाई के हज़ारों कर्मचारियों का इंसेंटिव बोनस दोगुना कर दिया हैं।  कर्मचारियों को दो साल का एरियर भी दिया जाएगा।

2. 25 फैक्टर लागू होगा
मंत्रालय के हवाले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंसेंटिव बोनस में सातवें आयोग के तहत  2. 25 फैक्टर लागू होगा। यह बोनस कर्मचारियों को घंटों के हिसाब से दिया जाता है।  सभी रेलवे वर्कशॉप और उत्पादन इकाइयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था और बेहतर करने के लिए वहां बायोमेट्रिक मशीनें लगेगी।
इंसेंटिव बोनस में वृद्धि एक जुलाई 2019 से लागू होगा। सातवे वेतन आयोग में अकुशल कर्मचारियों का इंसेंटिव बोनस 6760 रुपए से बढ़कर 12168 रुपए करने की शिफारिस की गई है।
मई में मंत्रालय ने माना था प्रस्ताव 
आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया, रेलवे यूनियन इंसेंटिव बोनस रिवाइज करने के लिए रेल मंत्रालय पर लंबे समय से  दबाव बना रही थी।  मई में मंत्रालय ने उनका प्रस्ताव मान लिया था।  हमने इंसेंटिव बोनस भत्ते में बदलाव की मांग की थी।
एकल पिता के लिए खास मंजूरी 
दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चाइल्ड केयर लीव को उन एकल पिताओं क लिए मंजूर कर दिया है भारतीय सेना में तैनात है।  पहले ये लाभ एकल पिता को नहीं मिलता था ।