7वा वेतन आयोग : 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! 2020 के बजट के बाद वेतन में 21000 रुपए तक होगी वृद्धि 

नई दिल्ली, 19 जनवरी : बजट 2020 के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स  के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी।

महंगाई भत्ता 21% हो जाएगा

 

महंगाई भत्ता बढ़ने पर केंद्र सरकार दवारा करीब 1. 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारों के आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी करके 17 से 21% पर ले जाएगी। मार्च 2020 के पहले केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा होने के बाद यात्रा भत्ता भी बढ़ने की संभावना है.

  वेतन में 720 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की वृद्धि
प्रथम श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक 18 हज़ार रुपए है जबकि कैबिनेट सेक्रेटरी का बेसिक 2. 5 लाख है. प्रथम श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि होने के बाद उनके वेतन में 720 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी।

  रेलवे कर्मचारियों का वेतन में 5000 से 21000 की बढ़ोतरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे कर्मचारियों का वेतन में 5000 से 21000 की बढ़ोतरी हो जाएगी।  जनवरी 2019 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की थी. गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि की है।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 के वार्षिक बजट 2020-21 पेश करेगी।