डुप्लिकेट एटीएम कार्ड से निकाले 74 हज़ार रुपये

पुणे: पैसे निकाल कर देने के बहाने एटीएम कार्ड की अदला बदली करने और उससे 74 हज़ार रुपये निकालने का मामला सामने आया। इस मामले में सायबर पुलिस ने एक की गिरफ्तारी की है। उसके पास से अलग-अलग बैंको के 10 एटीएम कार्ड जब्त किये गये हैं।

इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम अनुप शिवनारायण पाझरे (उम्र. 33, नि. फुरसुंगी, मूल नि. नागपुर) है। जयपाल राम रामदेवजी काला(उम्र 40, नि. कोंढवा) ने शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायतकर्ता पैसे निकालने के लिए गया था। उस समय आरोपी नए मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड ले लिया और डुप्लिकेट कार्ड उन्हेन दे दिया। काला के वहा से जाने के बात पाझरे ने 20 से 21 जनवरी के दौरान उस कार्ड से अलग- अलग एटीएम में जाकर 74 हज़ार 760 रुपये निकाले। जब काले को पता चला कि उनके कार्ड से कोई पैसे निकाल रअहा हऐ तो वो पुलिस के पआस गये।

मामले की जांच के दौरान पाझरे कए पास से 10 एटीएम कार्ड के साथ ही 18 हज़ार रुपये नगदी मिले। आगे की जांच के लिये सरकारी वकील ज्ञानेश्वर मोरे ने पुलिस कस्ट्डी की मांग की। कोर्ट ने पाझरे को 15 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया।

इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस उपायुक्त भाग्यश्री नवटके, सहायक आयुक्त शिवाजी पवार, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक राज्कुमार वाघचवरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक कुमार घाडगे, उपनिरिक्षक अर्जुन बेंद्गुडे की टीम ने की।