एयरपोर्ट पर 74.41 लाख का सोना पकड़ा

पुणे : समाचार ऑनलाइन – दुबई से आए विमान के एक यात्री के पास से 2196 ग्राम सोना बरामद किया गया है। यह सोना पेस्ट के रूप में दुबई से लाया गया था। इसकी कीमत 74 लाख 41 हजार रुपये बताई गई है। शनिवार के तड़के सवा चार बजे पुणे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस बारे में पेनकर जुहेर झाहीद निवासी म्हासाला, रायगड को गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ज़ाहिद शनिवार के तड़के सवा चार बजे दुबई से पुणे स्पाइस जेट के विमान से आया। एयरपोर्ट पर यात्रियों की तलाशी के दौरान उसकी भी तलाशी ली गई। तब जाहिद की पैंट के भीतरी हिस्से में बने एक खुफिया जेब में प्लास्टिक की बैग में पेस्ट के रूप में रखा सोना पाया गया। ऐसी ही एक बैग उसने अपने अंतर्वस्त्र में भी छिपा रखी थी। कस्टम के अधिकारियों ने सोना जब्त कर जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को कस्टम विभाग की सहआयुक्त वैशाली पतंगे, पुणे विभाग के उपायुक्त मोतीलाल शेटे के मार्गदर्शन में अधिकारी माधव पलनीटकर व प्रतिभा माडवी की टीम ने अंजाम दिया।