स्वतंत्रता दिवस पर उप्र के जेलों में बंद 73 कैदी किए जाएंगे रिहा

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जेलों से 73 कैदियों को रिहा किया जाएगा। ये वो कैदी हैं जिन्होंने अपनी सजा तो पूरी कर ली है, लेकिन अर्थदंड का भुगतान न कर पाने के कारण जेल में ही बंद हैं।

प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि संबंधित जेलों को उनकी रिहाई के लिए आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं। फिलहाल ये 73 कैदी मेरठ, कानपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, आगरा, ओराई, उन्नाव, हरदोई, फतेहगढ़, लखनऊ, कन्नौज, सीतापुर, गोंडा, सोनभद्र, झांसी, गाजियाबाद और रायबरेली में बंद हैं।

राज्य सरकार नियममाफिक इस तरह के कैदियों को स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस पर रिहा करती है।