आषाढी एकादशी पर रेलवे की 72 विशेष गाड़ियां

पुणे । पुणे समाचार ऑनलाइन

आषाढी एकादशी त्‍यौहार के दौरान श्रध्‍दालुओं की अतिरिक्त भीड को देखते हुए मध्‍य रेलवे ने नई अमरावती, खामगांव, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लातुर, मि‍रज से पंढरपुर एवं मि‍रज-कुर्डुवाडी के बीच 72 विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का आरक्षण दिनांक 12 जुलाई से सभी पीआरएस, इंटरनेट एवं वेब साईट www.irctc.co.in पर किया जा सकता है। इन गाडियों में सामान्‍य द्वितीय श्रेणी के डिब्‍बे अनारक्षित डिब्‍बे के रूप में चलेंगे।

नई अमरावती-पंढरपुर अनारक्ष‍ित विशेष (4)
01155 विशेष गाड़ी दिनांक 17 जुलाई एवं 20 जुलाई को नई अमरावती से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.15 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। 01156 विशेष गाड़ी दिनांक 18 जुलाई एवं 24 जुलाई को पंढरपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.40 बजे नई अमरावती पहुंचेगी। 16 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलंब, नांदुरा, मलकापुर, बोदवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौड, भि‍गवन, जेऊर एवं कुर्डुवाडी स्‍टेशनों पर रूकेंगी।

खामगांव-पंढरपुर अनारक्ष‍ित विशेष (4)
01153 विशेष गाड़ी दिनांक 18 जुलाई एवं 21 जुलाई को खामगांव से 16.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.15 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। 01154 विशेष गाड़ी दिनांक 19 जुलाई एवं 25 जुलाई को पंढरपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.30 बजे नई खामगांव पहुंचेगी। 18 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी एवं 2 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कम गार्ड ब्रेक वैन वाली यह ट्रेन जलंब, नांदुरा, मलकापुर, बोदवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, भि‍गवन, जेऊर एवं कुर्डुवाडी स्‍टेशनों पर रूकेंगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मि‍रज विशेष (2)
01151 विशेष गाड़ी दिनांक 22 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.05 बजे मि‍रज पहुंचेगी।01152 विशेष गाड़ी दिनांक 23 जुलाई को सामान्‍य द्वितीय श्रेणी एवं 2 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कम गार्ड ब्रेक वैन को मि‍रज से 20.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 12.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। 12 शयनयान श्रेणी एवं 2 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कम गार्ड ब्रेक वैन संरचना वाली यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्‍याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्डुवाडी, पंढरपुर सांगोला एवं ढलगांव स्‍टेशनों पर रूकेंगी।

पंढरपुर-कुर्डुवाडी-पंढरपुर विशेष (12)
01495 विशेष गाड़ी दिनांक 20, 22, 22, 27, 28, एवं 29 जुलाई को पंढरपुर से 13.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15.00 बजे कुर्डुवाडी पहुंचेगी।
01496 विशेष गाड़ी दिनांक 20, 21, 22, 27, 28 एवं 29 जुलाई को कुर्डुवाडी से 13.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15.00 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। इसका ठहराव मोडलिंब में होगा और इसकी संरचना 7 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी, 2 शयनयान एवं 2 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कम गार्ड ब्रेक वैन इस प्रकार से होगी।

लातुर-पंढरपुर विशेष (10)
01489 विशेष गाड़ी दिनांक 20, 23, 24, 25 एवं 27 जुलाई को लातुर से 07.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.45 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। 01490 विशेष गाड़ी दिनांक 20, 22, 24, 25 एवं 27 को पढंरपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.00 बजे लातुर पहुंचेगी। 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी, एवं 2 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी कम गार्ड ब्रेक वैन संरचना वाली ये ट्रेन औसा रोड, ढोकी, येडसी, उस्‍मानाबाद, पांगरी, बारशी टाऊन, शेंदरी, कुर्डुवाडी एवं मोडलिंब स्‍टेशनों पर रूकेंगी।:

मि‍रज-पंढरपुर डीईएमयु विशेष (20) (अनारक्षित)
01493 डीईएमयु विशेष गाड़ी दिनांक 19 से 28 जुलाई तक मिरज से 5.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 8.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी। 01494 डीईएमयु विशेष गाड़ी दिनांक 19 से 28 जुलाई तक पढंरपुर से 9.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.30 बजे मिरज पहुंचेगी। 12 डीईएमयु डिब्‍बेवाली ये ट्रेन अरग, सलगरे, कवठे महांकाल, ढालगांव, जत रोड, म्हसोबा डोंगरगांव एवं सांगोला स्टेशनों पर रुकेंगी।

मि‍रज- कुर्डुवाडी डीईएमयु विशेष (20) (अनारक्षित01491 डीईएमयु विशेष गाड़ी दिनांक 19 से 28 तक मिरज से 14.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.00 बजे कुर्डुवाडी पहुंचेगी। 01492 डीईएमयु विशेष गाड़ी दिनांक 19 से 28 जुलाई तक कुर्डुवाडी से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.45 बजे मिरज पहुंचेगी। 12 डीईएमयु डिब्‍बेवाली ये ट्रेन अरग, सलगरे, कवठे महांकाल, ढालगांव, जत रोड, मसोबा डोंगरगांव, सांगोला पंढरपुर एवं मोडलिंब स्टेशनों पर रुकेंगी।