7047 गैर पिंपरी चिंचवड़वासियों ने भी दी कोरोना को मात 

पिंपरी। महामारी कोरोना के संक्रमण के दूसरे दौर की शुरुआत होने की संभावनाओं के बीच पिंपरी चिंचवड़ में जहाँ संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार पार हो गया है वहीं अब तक 88 हजार से ज्यादा संक्रमित अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 7047 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। शहर में अब तक कुल 4 लाख 72 हजार 758 टेस्टिंग हुई है जिसमें से 3 लाख 78 हजार 557 रिपोर्ट निगेटिव और 92 हजार 331 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अभी 1870 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है। गुजरे 24 घँटे के भीतर 172 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 178 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, सोमवार को शहर में दो मौतें दर्ज हुई हैं, जिसमें से एक मरीज हिंजवड़ी का रहवासी था। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1629 मौत हुई है। वहीं 669 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 1029 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा कुल 140 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर में इलाज चल रहा है। वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 228 मरीजों का इलाज जारी है। मनपा प्रशासन ने लोगों से कोरोना का खतरा टलने के भुलावे में न रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी है। महामारी के संक्रमण के दूसरा दौर आने की संभावना जताकर बेफिक्र रहने की बजाय सतर्क रहने की अपील की गई है।