70 साल बुजुर्ग के पेट से निकाला 8 इंच का गोला

वायसीएम के डॉक्टरो ने किया सफल ऑपरेशन

पुणे : पुणे समाचार
पिंपरी-चिंचवड में स्थित वायसीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक सफल शस्त्रक्रिया करते हुए एक 70 साल के बुजुर्ग के पेट से 8 इंच का गोला निकाला है। यह सर्जरी डॉक्टरों की टीम के लिए काफी चैलेंजिंग थी। बबन होलकर नामक 70 साल के बुजुर्ग के पेट से 8 इंच का गोला निकाला गया है। बबन होलकर की तबीयत 6 फरवरी को अचानक बिगड़ गई थी, इन्हें डी.वाय.पाटिल हॉस्पिटल में भरती कराया गया था। डॉक्टरों ने बबन होलकर के पेट का ऑपरेशन करने की बात परिवारवालों को बतायी, जिसका खर्च ढाई लाख रूपए होगा. ऐसा डॉक्टरों ने बताया. परिवारवालों के पास ऑपरेशन के लिए इतनी बड़ी रकम संभव नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने ससून हॉस्पिटल में भरती कराने की सलाह दी।

परिवारजनों के लिए ससून हॉस्पिटल में इलाज कराने की बजाय वायसीएम हॉस्पिटल में इलाज करवाने का विचार किया। वायसीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने तुंरत बबन होलकर को एडमिट किया और इमरजेंसी के तौर पर उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद बबन होलकर के पेट की आतड़ियों से 8 इंच का गोला बाहर निकाला गया। यह ऑपरेशन साढ़े तीन घंटे तक चला। इस ऑपरेशन में सर्जन संजय पडाले, हर्षल सोनावणे, आरती फुलारी, राजेश गोरे (भूलविशेषज्ञ) और डॉ. चव्हाण की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को सफल रुप से करके एक बुजुर्ग को नया जीवन दान दिया। यह ऑपरेशन राजीव गांधी योजना के तहत होने से मरीज के परिवार को कोई खर्च नहीं भरना पड़ा।

डॉ. संजय पडाले ने बताया कि यह ऑपरेशन काफी जटिल था, ऐसे जटिल ऑपरेशन के केस हॉस्पिटल में काफी कम ही देखने को मिलते हैं, मैंने अपने करियर में ऐसा मेडिकल केस बहुत कम देखा है। 8 इंच का गोला पेट की आंतों से जकड़ा हुआ था, अगर यह गोला समय पर नहीं निकाला जाता तो यह गोला पेट में ही फट जाता, जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती थी। डॉक्टरों की टीम ने पूरी ने इस ऑपरेशन को सफल करने के लिए पूरी कोशिश की. बबन होलकर अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।