पिंपरी चिंचवड़ में 65 पुलिसवाले कोरोनाग्रस्त

पिंपरी। महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फ्रंटलाइन में रहकर महामारी की रोकथाम के उपायों में जुटे पुलिसवाले भी अछूते नहीं रहे हैं। आज की तारीख में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस बल के 65 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मियों का समावेश है। पुलिस थाना स्तर पर हिंजवड़ी थाने में सर्वाधिक 44 पुलिस कर्मचारी कोरोना ग्रस्त हैं। इससे पुलिस बल में चिंता जताई जा रही है।
पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर आयी है। राज्य में पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहरों में इसका संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में बीते साल से इस साल 4 अप्रैल तक कुल 666 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 597 पुलिस वालों ने महामारी को मात देने में सफलता प्राप्त की है। अब तक यह महामारी 4 पुलिस कर्मचारियों को निगल चुकी है। आज की तारीख में कुल 65 पुलिस कर्मचारी कोरोना ग्रस्त हैं। इनमें से 54 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में हैं जबकि 11 पुलिसवाले अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते जाने से राज्य सरकार ने रोकथाम के लिहाज से कई कड़े निर्बंध लगाए गए हैं। इसमें बाजार, दुकाने, मॉल आदि बंद रखने से लेकर सप्ताह में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन तक का समावेश है। सरकार द्वारा लगाए गए निर्बन्धों की कड़ी अमलबाजी का जिम्मा पुलिस बल पर है। इस जिम्मेदारी को पूरा करते वक्त पुलिस वाले भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इसे ध्यान में लेकर पुलिस आयुक्तालय में नागरिकों के लिए ‘नो एंट्री’ लागू कर दी है। साथ ही नागरिकों के संपर्क में आते वक्त बरते जानेवाली सावधानियों से पुलिस कर्मचारियों को अवगत कराता गया है। पुलिस कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से आयुक्तालय में कोरोना सेल को पूरी क्षमता से कार्यान्वित किया गया है।