60% शेयरों में तेजी….सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार, निफ्टी 14,400 के करीब

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : बाजार में रिकॉर्ड तेजी है। सोमवार को सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार खुला। खासबात यह है कि आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। तेजी के चलते इसका मार्केट कैप 5.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है। फिलहाल सेंसेक्स 425.35 अंक ऊपर 49,207.88 पर कारोबार कर रहा है।
BSE पर भी 2,660 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें से 1,596 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। यानी 60% शेयरों में तेजी है। इसमें 370 कंपनियों के शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी इंडेक्स 97.45 अंक ऊपर 14,444.70 पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 689 अंक की छलांग लगाकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 8701 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 8118 करोड़ रुपये था।

देखा जाए तो जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 4,819 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हालांकि प्रोविजनल आंकड़ों में यह 9,264 करोड़ रुपए है। अकेले शुक्रवार को ही 6 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया था। पिछले साल दिसंबर में कुल 62 हजार करोड़ का निवेश किया गया था। इसमें से एक से 15 दिसंबर के बीच 41,898 करोड़ रुपए जबकि 16 से 31 दिसंबर के बीच 20,118 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। 2020 में एफआईआई का इक्विटी में कुल निवेश 1.60 लाख करोड़ रुपए रहा है।