अतिक्रमण उपायुक्त सहित 6 अधिकारियों पर गिरी गाज, डकैती का केस दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हाथगाड़ी व उस पर रखा माल उठाकर ले जाने के मामले में पुणे मनपा के अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त व निरीक्षक सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में डकैती का केस दर्ज किया गया। बालाजी रघुनाथ वायकर (निवासी शिव मंदिर के पीछे) की शिकायत पर माधव केशवराव जगताप (उपायुक्त, अतिक्रमण विभाग, पुणे मनपा), मेघा सचिन राउत (सहायक अतिक्रमण निरीक्षक), गणेश रामचंद्र तारू, सुभाष रामचंद्र जगताप, संजय दत्तात्रय कुंभार व मंगेश गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बालाजी वायकर सिंहगढ़ रोड स्थित रामकृष्ण मठ के सामने हाथगाड़ी पर खाने की चीजें बेचते हैं। उनके पास हाथगाड़ी का लाइसेंस भी है। 3 जनवरी 2019 को अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों ने उनकी हाथगाड़ी के साथ उस पर रखा हुआ माल भी ले गये। लाइसेंस होने के बावजूद यह कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर धारा 158 (3) के तहत् अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।