महिलाओ को एकटक देखने के जूर्म में 6 महीने की सज़ा

मुम्बई: महिलाओ को एकटक देखने के जुर्म में एक रोड रोमियो को औरंगाबाद की सत्र अदालत ने छह महीने जेल की सजा सुनाई है। युवती के साथ ही छोटी बच्चियो को भी ऐसे सडक छाप रोअड रोमियो का सामना करना पड्ता है।कई बार लड्किया चुपचाप ही इसे सहन कर लेती है। हालाकि औरंगाबाद सत्र न्यायालय के इस फैसले से युवतियो को बल मिलेगा। आगे आकर यदि शिकायत की तो ऐसे लोगो को सजा मिल सकती है।

क्या हुआ था

एक 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में इस व्यक्ति को 2017 में गिरफ्तार किया गया था। स्कूल आते जाते इस लड्की का पीछा किया करता था। जब वह घर घर्के बगीचे मे बैठ्ती थी या साइकल चलाती थी तब भी उसे घूरता रहता था। एक बार लड्की जब अपने मामा के घर गयी तो वहा भी उसने पीछा नही छोडा। वहा पर मामा ने अपने दोस्तों की मदद से रोमियो को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या हुआ कोर्ट केस में

औरंगाबाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मामले में कुल छह गवाहों द्वारा दी गयी गवाही महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस गवाही के बाद औरंगाबाद के विशेष अदालत के न्यायाधीश ए.के.एस खडसे ने रोड रोमियो दामोदर रबाडा को 6 महीने की कड़ी मजदूरी और 10,000 रुपये जुर्माने की सज़ा सुनायी।