दसवीं की परीक्षा में फर्जी विद्यार्थी बनकर 6 नाबालिग की खुली पोल

पुणे | समाचार ऑनलाइन

हॉल टिकट में फोटो बदलकर दे रहे थे परीक्षा

दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हॉलटिकट से फोटो बदलकर असली विद्यार्थियों की वजह पर दूसरे ही नाबालिग परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। दसवीं के मराठी विषय की परीक्षा में 6 ऐसे नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर रहे थे। परीक्षा देनेवाले असली विद्यार्थियों की जगह पर दूसरे ही फर्जी विद्यार्थी परीक्षा हॉल में परीक्षा देते हुए पाए गए हैं।

यह मामला खड़क पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह घटना 17 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के करीब डॉ. नरहरी काशीनाथ घारपुरे प्रशाला, शुक्रवार पेठ में घटी। इस मामले में शुभांगी रमेश पवार(54) ने शिकायत दायर करवायी है। इस मामले में 6 नाबालिग लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

परीक्षा में हॉल में शिकायतकर्ता को 6 नाबालिगों के हावभाव में शक हुआ। इन 6 नाबालिग का हॉलटिकट किया गया और जब कड़ी जांच की गई तो यह सभी फर्जी विद्यार्थी निकाले, जो असल में परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।