इंग्लैड  से गिफ्ट भेजने के नाम पर महिला से 6 लाख की धोखाधड़ी

पुणे समाचार

पुणे के धायरी इलाके में सोशल मीडिया के जरिए महिला के साथ दोस्ती करके इग्लैंड से गिफ्ट भेजने का लालच देकर महिला से 6 लाख 48 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला के पति ने सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना व्यंकटेश शर्विल पारी कंपनी के पास धायरी में घटी। इस मामले में केली अलेक्स, सुनीता, वरुण कुमार, अमित दासशिवपुरी व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फेसबुक के जरिए शिकायतकर्ता की पत्नी की कैली एलेक्स नामक व्यक्ति के साथ दोस्ती हुई, दोस्ती होने के बाद शख्स ने इंग्लैंड से गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। 32 लाख पौंड करेंसी भेजने के नाम पर महिला को रजिस्ट्रेशन चार्जेस फाइन के रूप में भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए टैक्स व जुर्माना सहित 6 लाख 48 हजार रुपए भरने को कहा। महिला ने बतायी गई सारी रकम भरी जब किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं मिला तो महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।