गुजरात में कार-ट्रक के बीच भीषण टक्कर; 7 लोगों की जलकर मौत

सुरेंद्रनगर, 21 नवंबर – गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में ट्रक और कार की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार मालवण खेरवा के पास रामापीर मंदिर के पास यह दुर्घटना हुई। ट्रक ने इको कार को टक्कर मार दी जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में इको कार में आग लग गई और काम में सवार जिंदा जल गए। टक्कर के बाद कार में इतनी तेज़ी से आग लग गई की उसमे सवार पुरुष और महिला को पहचानना मुश्किल हो गया।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार पाटण जिले के वरही तालुका के कायदा गांव का एक परिवार पहाड़ी मंदिर पर गए थे। घर वापसी के वक़्त यह दुर्घटना हुई। जिसमें कार में सवार 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में गैस किट था जिसके जिसकी वजह से आग लगने की संभावना है। एफएसएल टीम जांच करेगी। लोगों की पहचान कार के नंबर प्लेट से की जाएगी। सुरेंद्रनगर जिले के पुलिस उपाधीक्षक एचपी दोषी ने बताया की दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है।