एएन-32 दुर्घटना स्थल से 6 शव, 7 लोगों के अवशेष बरामद

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने गुरुवार को कहा कि एएन-32 के दुर्घटना स्थल के पास छह शव और सात लोगों के अवशेष मिले हैं। अरुणाचल प्रदेश में 3 जून को यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

एक अधिकारी ने कहा, इससे पहले 11 जून को विमान का मलबा एक दूरदराज इलाके में दिखा था, तभी से घटनास्थल पर पहुंचने और शवों को बरामद करने की कोशिश की जा रही थी।

विमान में वायुसेना के 13 कर्मी सवार थे और विमान असम से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था।