68 किलो गांजा के साथ महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

21 लाख 60 हजार रुपए का गांजा जब्त; पुणे पुलिस की कार्रवाई
पुणे। पुणे पुलिस के नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने हड़पसर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक छह सदस्यीय गैंग पर शिकंजा कसते हुए उनसे गांजा का बड़ा स्टॉक बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 68 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 21 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई से पुणे में खलबली मच गई है।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक भीमराव हिवाले (23), आकाश सुनील भालेराव (27), आदित्य दत्तात्रय धांडे (19), हिराबाई संतोष जाधव (40), सरूबाई रतन पवार (65) और पार्वती सुरेश माने (57) का समावेश है। ये सभी जालना जिले के रहवासी बताए जा रहे हैं। शनिवार की दोपहर चार बजे के करीब हडपसर परिसर में श्रीनाथ वॉशिंग सेंटर के सामने सार्वजनिक रोड पर एक चारपहिया वाहन संदिग्ध हालात में खड़ा नजर आया। उस दौरान पैट्रोलिंग पर रहे नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने उस वाहन में बैठे तीन महिलाओं समेत छह लोगों से पूछताछ की।
पुलिस को देखकर वे हड़बड़ा गए, जिससे शक और बढ़ गया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो बीच की सीट औऱ पिछली सीट के नीचे दो- दो बोरों में गांजा भरा पाया गया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका वाहन और गांजा जब्त कर लिया। इस कार्रवाई को अप्पर पुलिस आयुक्त अशोक मोराले, पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे, सहायक आयुक्त लक्ष्‍मण बराटे के मार्गदर्शन में नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक प्रकाश खांडेकर, उपनिरीक्षक अमोल गवली, ल कर्मचारी संतोष देशपांडे,  प्रशांत बोमादंडी, चेतन गायकवाड, संतोष जाचक, संदीप शेलके, साहिल शेख, अजीम शेख, महेश सालुंखे, नितीन जगदाले, दिनेश बास्तेवाड, दिशा खेवलकर, कल्याणी आगलावे की टीम ने अंजाम दिया।