16 गाड़ियां चुरानेवाले दो राजस्थानी गिरफ्तार

पुणे :  पुणे शहर में बाइक चुराने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इस घटना पर लगाम लगाते हुए विश्रामबाग पुलिस स्टेशन ने बाइक चुराने के मामले में दो राजस्थानी बाइक चोर को गिरफ्तार कर 16 गाड़ियां जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने बलराम उर्फ सावरमल उर्फ सावरिया हुकमाराम चौधरी (उम्र 21) और बाबूलाल गोपालराम गेना (उम्र 19) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कर्मचारी धीरज पवार और सचिन जगदाले को दोनों राजस्थानी चोरों के बारे में खबर मिली थी. पुलिस ने दोनों चोर को जाल बिछाकर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया और दोनों के पास बाइक की चाबी का गुच्छा भी बरामद हुआ. दोनों चोरों से और पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि पुणे शहर से अबतक 16 गाड़ियां चोरी की है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास 4 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया है. बाइक चोरों के पास से विश्रामबाग पुलिस स्टेशन अंतर्गत 6, फरासखाना पुलिस स्टेशन अंतर्गत 3, खड़क, कोथरुड, पिंपरी, चंदननगर, कोंढवा, भारती विद्यापीठ, सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्रत्येक 1 ऐसे 16 बाइक बरामद किए. जिसमें 10 मोटर साइकिल और 6 मोपेड गाड़िया हैं. साथ ही नाबालिग चोर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

यह कारवाई विश्रामबाग पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत शिंदे, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) अमृत मराठे, पुलिस सब इंस्पेक्टर महेंद पाटिल, पुलिस कर्मचारी शरद वाकसे, पुलिस नाईक बाबा दांगडे, यशवंत गोलांडे, संजय बनसोडे, सचिन जगदाले, धीरज पवार, राहुल पवार, चेतन शिरोलकर, नितीन शिंदे ने की है.